घिरोर,घिरोर कस्बे की सामाजिक संस्था संजीवनी सेवा समिति लगातार गरीब ,असहाय लोगों के बीच में जाकर सेवा का कार्य कर रही है। उसी क्रम में समिति के सदस्य शिवम गर्ग ने अपने पुत्र आरव के जन्मदिन के उपलक्ष में रविवार को नभट्ठा मजदूरों के बीच जाकर मनाया। जिसमें उन श्रमिकों के बच्चों को गर्म वस्त्र , बिस्किट, फल आदि वितरित किए। वहीं समिति की तरफ से 50 कंबल से अधिक वितरण का कार्यक्रम भी किया गया । कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता यतींद्र जैन ने कहा कि समिति के द्वारा यह पहल बहुत ही सराहनीय है उन बच्चों के बीच जाकर जन्मोत्सव मनाना जिन्हें शायद इसका अर्थ भी नहीं पता होता बहुत ही अच्छा निर्णय है और इस समय यहां बैठे हुए मजदूरों के बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान दिख रही है उससे प्रतीत हो रहा है की इन बच्चों को बहुत ही अच्छा लग रहा है। नगर की यह समिति नगर में ही कार्य ना कर आसपास क्षेत्र में भी अपने सेवा के कार्य कर रही है यह प्रयास हम सब के लिए अनुकरणीय है।
खाटू श्याम के भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु,नववर्ष की शुरुआत बाबा के भजनों के साथ शुरू की
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सतीश मधुप, यतींद्र जैन, सुरेंद्र गुप्ता , अशोक चौहान फौजी , पंकज अग्रवाल ,सत्यवीर शर्मा , शिवम गर्ग ,बृजेश यादव , रचित अग्रवाल , दिनेश यादव , कीर्ति अग्रवाल , कुसुम गुप्ता , पलक गर्ग , अक्षय जैन , प्रतीक गर्ग ,स्वप्निल जैन ,विष्णु मिश्रा , वैभव गुप्ता , हर्षवर्धन , केतन गुप्ता , नैतिक गर्ग ,