Breaking News
(Ananyashree)
(Ananyashree)

28 साल की अनन्याश्री (Ananyashree)के कंधों पर बिड़ला ग्रुप की बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली. बिरला ग्रुपके चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्याश्री (Ananyashree) बिड़ला ने अभी तक अपनी आवाज का जादू बिखेरा है और अब जल्द ही वो एक बड़ी जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेने जा रही हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कारोबारी घरानों में युवा पीढ़ी की एंट्री काफी चर्चा में है. इसी कड़ी में अब देश के सबसे पुराने कारोबारी में से एक कुमार मंगलम बिरला ने भी अपने उत्तराधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने का सिलसिला शुरू कर दिया है. कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्याश्री बिड़ला और बेटा आर्यमान बिड़ला अब कारोबार की नई जिम्मेदारी उठाने जा रहे हैं. कुमार मंगलम बिरला ने अपने दोनों बच्चों अनन्या और आर्यमान विक्रम बिरला को फैशन एंड रिटेल की जिम्मेदारी सौंपने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के निदेशक मंडल में सोमवार को दोनों भाई बहन को शामिल कर लिया गया. दोनों ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे.
अनन्याश्री बिड़ला के गानों को मिली शोहरत
कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्याश्री बिड़ला की उम्र 28 वर्ष है. बिजनेस की समझ रखने के साथ ही वे एक गायिका के तौर पर भी पहचानी जाती हैं. अनन्या के अंग्रेजी भाषा में गाए 5 सिंगल गानों को काफी शोहरत मिली है.

अनन्या ने महज 17 साल की उम्र में शुरू की कंपनी
अनन्या बिरला पहले से बिजनस की समझ रखती है. वो 17 साल की उम्र से ही माइक्रो फाइनेंस कंपनी चला रही है. कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को छोटे छोटे कर्ज देने का काम करती है. इसी के साथ अनन्या बिजनेस वर्ल्ड में भी एक सफल एंटरप्रेन्योर के तौर पर जानी जाती हैं. इतना ही नहीं अनन्याश्री बिड़ला एक डिजाइन होम डिकोर ब्रांड Ikai Asai की फाउंडर हैं.

आर्यमान को है क्रिकेट का शौक
अब अगर बात करें उनके बेटे आर्यमान बिड़ला की तो वह महज 25 साल के हैं. आर्यमान मध्य प्रदेश की 2017 18 रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं. वह आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के एक्टिव मेंबर रह चुके हैं.

महज 28 साल की उम्र में मंगलम बिरला ने संभाला था कारोबार
कुमार मंगलम बिरला ने पिता आदित्य विक्रम बिड़ला के साल 1995 में निधन के बाद महज 28 साल की उम्र में कारोबार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी. अब वे अपने बच्चों को बिजनेस का हिस्सा बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं. बता दें कि फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, केएम बिड़ला की कुल संपत्ति 14.9 अरब डॉलर है. उन्होंने 40 कंपनियों का अधिग्रहण किया है.