पक्षी विहार मे बीते बर्ष से एक चौथाई आये मेहमान पक्षी-टीके रॉय

किशनी।समान पक्षी विहार में बीते वर्ष की तुलना में इस बार विदेशी मेहमान पक्षियों की आमद बहुत कम रही। कुछ नए मेहमान जरूर आए हैं किन्तु गणना करने आई इकोलॉजिस्ट ने पक्षियों की कम संख्या पर चिंता जताते हुए कई सुधारों की जरूरत बताई है।गणना के दौरान उन्होंने वन रक्षकों को कई सुझाव दिए।
सैकड़ों एकड़ में फैले समान पश्चिम विहार में संसाधनों का अभाव है इसके चलते यहां पर पक्षियों की आमद लगातार कम होती जा रही है।यद्यपि इसे इंटरनेशनल संपदा के तौर पर रामसर साइट घोषित किया जा चुका है लेकिन पक्षियों के मुफीद इसे बनाने में काफी प्रयास होना अभी बाकी है।इसी के चलते बीते वर्ष की तुलना में इस बार आए हुए पक्षियों की संख्या एक चौथाई रही।बुधवार को गणना करने आए इकोलॉजिस्ट टीके रॉय के अनुसार बीते वर्ष जहां 33 स्पशीज के साथ पक्षियों की संख्या 3800 थी।वहीं इस बार 24 स्पीशीज के साथ यह संख्या महज 882 रह गई है।समान पक्षी बिहार की झीलों में पानी की मात्रा कम होने के कारण पक्षियों की संख्या में गिरावट होती जा रही है।बीते वर्ष विलुप्त पक्षियों की प्रजाति में सात स्पीशीज आए थे जब के इस बार छह स्पीशीज ओरिएंटल डार्टर,पेंटेड स्टॉर्क,फेरुगिनस डक ही आए हैं।इस बार आए पक्षियों में बुली नेक्ड स्टॉर्क 16,सारस क्रेन 31 ब्लैकहेड,इवीस 88 सहित अन्य पक्षियों के कुल संख्या 803 रही है।जिस पर इकोलॉजिस्ट टीके रॉय ने चिंता जताते हुए वन रक्षकों से आवश्यक सुधार करने के लिए कहा है।उन्होंने कहाकि पक्षी बिहार में क्षेत्र में लोगों का आवागमन,पक्षियों के रुकने के लिये उचित वातावरण न होने के कारण पक्षी यहां से पलायन कर रहे हैं।पक्षी विहार में साउथ इंडिया और श्रीलंका एवं साइबेरिया से आने वाले ग्रेटव्हाइट पेलिकन व ब्लैक नेक स्टार्क इस बार पक्षी नहीं आए हैं
पिकअप वाहन की टक्कर से युवक घायल,सीएससी के डॉक्टरों ने सैंफई किया रेफर
किशनी।गांव दिवनपुर साहिनी निवासी यामीन खान पुत्र बादशाह ने बताया कि उनका भाई नफीस खान सोमवार की शाम करीब छः बजे शमशेरगंज बाजार से पैदल अपने गांव आ रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में शमशेरगंज रोड पर स्थित जखई मंदिर के सामने तेज गति और लापरवाही से आते हुए पिकअप वाहन के चालक ज्ञान सिंह पुत्र नमालूम निवासी इंदरगढ़,जनपद कन्नौज
ने उनके भाई को सामने से टक्कर मार दी जिससे उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर और चेहरे पर काफी गहरी चोटें आ गई। सूचना पर वह एंबुलेंस द्वारा अपने भाई को सीएससी किशनी ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है ।उन्होंने बताया की टक्कर मारने वाला पिकअप वाहन के.बी.जी.डेयरी कोल्ड स्टोर डिग्री कॉलेज सुल्तानपुर मकोया में लगा हुआ है। पुलिस ने आरोपी चालक ज्ञानसिंह के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब पीकर की मारपीट,मुकदमा दर्ज
किशनी।अरमान अली पुत्र इस्माइल अली निवासी देवपुरा मुडौसी ने तहरीर दी की मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे वह अपने घर पर था तभी उनके गांव का मुस्तकीम अली पुत्र अनवर अली शराब पीकर उनके दरवाजे पर आया और उनके साथ गाली गलौज करने लगा उनके मना करने पर उसने उनके साथ मारपीट की जिससे उनका मोबाइल फोन टूट गया और उंगली,सर और कोहनी में चोट आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बच्चों के विवाद में महिला को धुना,थाने पर दी तहरीर
किशनी।थाना क्षेत्र के गांव खिरिया,अरसारा निवासी सनोज देवी पत्नी उमेश चंद यादव ने तहरीर देकर बताया कि उनके गांव का एक लड़का पुत्रवधू तथा उनके बेटे का साले ने बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए लात घूंसो और डंडों से मार-पीट की जिससे उनके चेहरे और नाक पर चोटे आई। उनकी चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों ने उनको बचाया।
दामाद ने तहरीर देकर ससुर पर झूठे आरोप लगाने की शिकायत की
किशनी।जनपद एटा थाना मलावन गांव नगला अगर निवासी विपिन कुमार शर्मा पुत्र राधेश्याम ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी ससुराल गांव वाम्हनीपुर समान में है। उन्होंने बताया कि उनके ससुर उनको बेवजह झूठा आरोपित करते हैं, तथा साला उन पर अपनी पत्नी से बात करने का झूठा आरोप लगता है,जबकि वह सौराल्बआते जाते भी नहीं है। आरोप है कि ससुराली जन उसको धमकी देते हैं यदि उनके यहां कोई अनहोनी हो गई तो वह लोग उसी को फसाएंगे।
आवास दिलाने के नाम पर रुपये ठगे
किशनी।थाना क्षेत्र के गांव शमशेरगंज निवासी राम शिवाय पुत्र बाबूराम ने बताया कि 17 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई जिस पर उनसे कहा गया कि उनके पत्नी के नाम पर आवास आया है जरूरी कागजात तैयार करने के लिए फोन पे पर 2600 रुपये भेज दो फोन पर उनको ताकीद किया गया कि यह बात किसी को बताना मत अन्यथा आवास के नाम पर आने वाले सारे रुपए सरकार के खाते में चले जाएंगे।उन्होंने आरोप लगाया अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी कर 2600 रुपये ठग लिए हैं।
मामला कोर्ट में होने के बावजूद विपक्षीगण जमीन पर कर रहे कब्जा
किशनी।अरविंद कुमार पुत्र बचान सिंह निवासी बखतपुर सकरा ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि उनके शामिल परिवार की जगह उनके गांव में स्थित है। जिस पर उनका ही कब्जा है। कुछ लोगों से उक्त जमीन का विवाद होने पर मामला न्यायालय में चल रहा है, परंतु विपक्षीगण अपने ताकत के बल पर उक्त भूखंड पर कब्जा करने को उतारू है। जब वह रोकते हैं तो विपक्षीगण झगड़ा फसाद को तैयार हो जाते हैं।
शराबी पति जमीन बेचने की देता है धमकी पीड़िता ने दी पुलिस को तहरीर
किशनी।थाना क्षेत्र के गांव सींगपुर निवासी मीरा देवी पत्नी रामदेव जाटव ने बताया कि उनके पति रामदेव पुत्र रामेश्वर दयाल जाटव शराब पीने के आदी हैं, और अपनी आबादी की जमीन को जेठ सुखराम को बेच रहे हैं।जब वह रोकती हैं तो पति उनकी बात मानने को तैयार नहीं है और गालियां देकर उनके साथ मारपीट करते हैं। उनका आरोप है कि उनके जेठ भी उनके साथ गाली गलौज करते हैं।