राज्य

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइक और छोटे वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, स्पीड लिमिट 120 किमी प्रति घंटा

उन्नाव-: कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर बाइक, ऑटो, लोडर जैसे छोटे सवारी और मालवाहक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह जानकारी पीएनसी के प्रशासनिक अधिकारी उदित जैन ने दी। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर वाहन 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे, ऐसे में छोटे वाहन इस स्पीड को संभाल नहीं पाएंगे और दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। इसी वजह से इन्हें एक्सप्रेसवे से बाहर रखा गया है।

अत्याधुनिक निगरानी और पांच टोल प्लाजा का पहरा

एक्सप्रेसवे पर 5 टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं, जिनके ज़रिए वाहनों की एंट्री को नियंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा लंबी दूरी तक नजर रखने वाले कैमरे और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से हर वाहन की निगरानी की जाएगी। जहां-जहां से रैंप के जरिए वाहन चढ़ेंगे, वहीं टोल प्लाजा भी होंगे।

टोल प्लाजा की लोकेशन:

1. मीरनपुर पिनवट
2. खंडेदेव
3. बनी
4. अमरसास गांव (उन्नाव-लालगंज मार्ग)
5. आज़ाद नगर

देश का पहला एआइएमजीसी तकनीक वाला एक्सप्रेसवे

एनएचएआइ के क्षेत्रीय परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जहां सड़क निर्माण में एआइएमजीसी (Automated Intelligence Machine Guided Construction) तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। इससे निर्माण की गुणवत्ता और मात्रा पर पूरा नियंत्रण रहेगा। यदि घटिया सामग्री का इस्तेमाल होगा, तो उसकी सूचना भारत सरकार और एनएचएआइ तक स्वतः पहुंच जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यह एक्सप्रेसवे कम से कम 10 वर्षों तक किसी प्रकार की टूट-फूट का शिकार नहीं होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button