उत्तर प्रदेश

बाइकर्स गैंग ने प्रोफेसर की पत्नी से लूटी सोने की चेन

मुरादाबाद । मुरादाबाद (Gold chain) में बाइकर्स गैंग ने एक प्रोफेसर की पत्नी से सोने की चेन (Gold chain) लूट ली। बाइक सवार दो लुटेरों ने स्कूटी सवार प्रोफेसर की पत्नी के गले पर झपट्‌टा मारा और चेन तोड़कर ले गए। घटना के बाद कल्पना ने स्कूटी से लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन वह आंखों से ओझल हो गए।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। इसी तरह तीन दिन पहले लाइनपार इलाके में संजय शर्मा के घर में घुसकर हुई वारदात को भी मझोला पुलिस ने दर्ज नहीं किया। ऐसी कई घटनाएं हैं जो थानों तक पहुंचने के बाद भी पुलिस उन्हें दर्ज नहीं कर रही है।

घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी है। सरेआम लूट की यह घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में आर्यन स्कूल के पास की है। IFTM यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा परिवार के साथ बुद्धि विहार में रहते हैं।

उनकी पत्नी कल्पना मिश्रा अपने बच्चों के लिए स्टेशनरी लेने के लिए स्कूटी से आर्यन स्कूल के पास बदायूं में बिसौली थाना क्षेत्र के गांव परवेजनगर निवासी प्रवीण शर्मा ने इस घटना की तहरीर मझोला पुलिस को दी थी।

लेकिन पुलिस ने अभी तक उस घटना की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है। दुकान से कॉपी खरीदने के बाद जैसे ही वह वापस घर को चलीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने झपट्‌टा मारकर उनके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता लुटेरे फरार हो गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button