मंडी समिति में बाइक चोर गिरोह सक्रिय
सुल्तानपुर। चोरों के सक्रिय गिरोह ने पिछले माह से अक्टूबर माह तक तकरीबन 10 मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर चंपत होलिए हैं। अभी तक इसका शिकार मंडी में आने वाले फल सब्जी व्यवसाय से जुड़े व्यापारी व गरीब, किसान,मजदूर हुए है।
गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व 18 तारीख को फिर एक बार चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मंडी के व्यवसाई मोहम्मद निहाल निवासी खैराबाद की मोटरसाइकिल चोरी कर चोर फरार हो गए। पीड़ित मोहम्मद निहाल ने वारदात की घटना को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने मामले की जानकारी जब अमहट पुलिस चौकी के जिम्मेदार को दी तो, जिम्मेदार अधिकारी रमाकांत तिवारी व वहां मौजूद सिपाही ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल कि चोरी प्रतिदिन हो रहे हैं, सबकी अपनी अपनी जिम्मेदारी है, आप लोग अपने गाड़ी देखें, इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है, जाओ हमें अपना काम करने दो। यही नहीं बताते चलें कि 11 अक्टूबर को नवीन कृषि उत्पादन मंडी से चोरों ने बल्दीराय के किसान आदर्श कुमार जो सब्जी के कारोबारी है। उनकी गाड़ी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया मंडी व्यापारियों की मानें तो सितंबर व अक्टूबर माह में तकरीबन 10 मोटरसाइकिल की चोरी इसी मंडी समिति परिसर से हो गई है हम व्यापारियों की कोई सुध लेने वाला अधिकारी नहीं है। मंडी के कर्मचारी इस बात से सीधा हाथ खड़ा कर दिए हैं और पुलिस भी, तो आखिरकार गरीब व्यापारी, किसान जाए तो कहां जाए। गरीबों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार का कहना है कि व्यवसायियों किसानों के साथ पुलिस और प्रशासन हमेशा खड़ी है जो कृषि उत्पादन मंडी में सीधा उल्टा दिखाई दे रहा है। वही बड़े व्यापारियों का कहना है कि अगर गहनता से मंडी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाले तो जल्द ही चोर का पर्दाफाश होगा, और व्यापारियों किसानों की चोरी हुई मोटरसाइकिल उन्हें वापस मिल सकेगी।