बाइक चोर गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद
मैनपुरी /घिरोर,थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह व कोसमा चौकी प्रभारी अभिमन्यु मलिक अपने साथियों के साथ कोसमा क्षेत्र में गस्त कर चेकिंग कर रहे थे।तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक बाइक चोर चोरी की बाइक लेकर कही जाने की फिराक में है।थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ लखई नहर पुल पर पहुँच गए।एक बाइक पुल की तरफ आते दिखाई दी।पुलिस को देखकर बाइक चालक मोड़कर वापस भागने लगा।पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक को घेर लिया।बाइक के आगे-पीछे कोई नम्बर प्लेट नही थी।
थाना प्रभारी घिरोर व उप जिला अधिकारी घिरोर ने दी अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी
पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम शाहरुख पुत्र नबाब निवासी कोसमा मुसलमीन थाना घिरोर बताया।पुलिस ने बाइक के कागज मांगे तो वह नही दिखा सका।सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि 11 जनवरी को उसने बाइक कोसमा से एक शादी समारोह में चुराई थी।आज बाहर लेकर जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।स्प्लेंडर बाइक के चेस नम्बर से ज्ञात हुआ कि बाइक का नम्बर UP 84 AB 5181 है।बाइक पवन पुत्र सुरजन निवासी असरोही थाना करहल जिला मैनपुरी की है। थाना पुलिस ने शाहरुख पर वाहन चोरी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय कोर्ट भेज दिया है।