रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार छात्रा की मौत, मचा कोहराम !
भोगांव – मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेपुर मानपुर हरी निवासी 21 वर्षीय छात्रा उपासना पुत्री रामपाल सिंह राजपूत अपने भाई के साथ पेपर देकर बाइक द्वारा वापस आपने घर जा रही थी। जैसे ही भोगांव बेवर जीटी रोड़ के निकट नगला मानसिंह मोड़ के पास पहुंची। तभी बेवर की ओर से आ रही रोडवेज बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे छात्रा उपासना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोडवेज बस चालक रोडवेज को तेजी से भगा ले गया। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं सूचना मृतक छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, घटना के बाद कोहराम मचा रहा।
बताया जा रहा है बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे, मृतिका बाइक पर बीच में बैठी हुई थी। घटना की सूचना पाकर मृतका छात्रा की बहन मौके पर पहुंची और बाइक सवार दोनो युवकों को धमकी देते हुए कहने लगी कि अब तुम दोनो जेल जाओगे। आखिर उसने ऐसा क्यों कहा, मृतिका छात्रा के पिता का कहना है कि वह उन लड़कों को नहीं जानता जिनकी बाइक पर उनकी पुत्री बैठी थी। आखिर वो कौन लड़के हैं और छात्रा को बाइक पर बैठाकर कहां घुमा रहे थे, कहीं मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा तो नहीं है। खैर जो भी हो पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।