उत्तर प्रदेश

बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से की लूट

अमरोहा । अमरोहा (collection agent) में धनौरा मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट (collection agent) से सवा लाख रुपये लूट लिए। जिसके बाद घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। सीओ सिटी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। इससे पहले प्रशांत कुछ समझ पाते, बदमाश उनका मोबाइल और रुपयों से भरा बैग लूट कर मंडी धनौरा की तरफ भाग निकले। प्रशांत ने मामले की जानकारी राहगीरों को दी।

इसके बाद राहगीर के मोबाइल से घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने भी मुआयना किया। उधर प्रशांत ने बैग में एक लाख 30 हजार रुपये होने की बात बताई है। आनन फानन में पुलिस ने जिलेभर में चेकिंग शुरू करा दी।

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बदमाशों को तलाशा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बिजनौर के नगीना निवासी प्रशांत कुमार एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं। बताते हैं कि कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में समूह संचालित करने के लिए लोगों को ऋण मुहैया कराती है। लिहाजा एजेंट प्रशांत कुमार बुधवार शाम को नौगावां सादात क्षेत्र के कई गांव से रुपयों की वसूली कर लौट रहे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button