main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

बाइक सवार बदमाशों ने मजदूर से नगदी व मोबाइल लूटा

उरई/जलौन। देर शाम घर लौट रहे मजदूर को तीन बाइक सवारों ने ऊमरी के नावर गांव के पास बाइक ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने मजदूर से मोबाइल और तीन हजार रुपये लूट लिए। उससे मारपीट भी की। पीडि़त मजदूर ने ऊमरी चौकी पर पहुंचकर वारदात की जानकारी दी। कुठौंद व गोहन पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश की। इनका पता नहीं चला। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी निवासी शैलेंद्र पुत्र पूरन पुखरायां से दिहाड़ी मजदूरी कर शनिवार देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे। ऊमरी नावर मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा तान कर मारपीट कर दी। मोबाइल और तीन हजार रुपये छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश नावर की ओर चले गए। शैलेंद्र ने वारदात की जानकारी ऊमरी चौकी में इंचार्ज को दी। ऊमरी चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का मुआयना किया। रामपुरा, माधोगढ़, गोहन व कुठौंद थाने के फोर्स ने बदमाशों की घेराबंदी की। इनका पता नहीं चला। शैलेंद्र के अनुसार तीनों बदमाश कपड़े से अपने मुंह बांधे हुए थे। इससे इन्हें पहचान नहीं पाया। इस बाबत ऊमरी चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक पीडि़त ने लिखित में शिकायत नहीं दी है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button