अपराध

कार की टक्कर से वाइक सवार गम्भीर रूप से घायल पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल रैफर किया

मैनपुरी ,औंछा मैनपुरी रोड़ पर गांव चीतई पर डिस्कवर वाइक सवार औंछा से मैनपुरी की तरफ जा रहा था उधर मैनपुरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार जिसका न0 up 83 BD 7916 ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वाइक up84 h 5987 सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल भेज दिया वहीं मौके का फायदा उठाकर कार चालक कार लेकर भाग गया गम्भीर घायल व्यक्ति जनपद एटा के थाना सकीट के ग्राम दत्तपुर का बताया जा रहा है|

किशनी में भाजपा की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित,निकाय चुनाव में भाजपा को जिताने में जुटे कार्यकर्ता-प्रदीप चौहान

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button