
Bihar:बिहार में बाइक और ऑटो के टक्कर में बाइक सवार पुलिस जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और वेलोग नौगछिया जा रहे थे। घायल का इलाज खगड़िया सदर अस्पताल में चल रहा है। मामला खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 की है। मृतक की पहचान भागलपुर जिला के डिमहा निवासी आयुष के रूप में हुई है।
पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू
आयुष बिहार पुलिस का जवान था जो पटना में पोस्टेड था। वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान मधेपुरा जिला के गंगापुर निवासी सिकंदर सिंह के पुत्र मुकेश कुमार (28) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान खगड़िया के पौरा ओपी थाना क्षेत्र के छोटी मैरा निवासी जगन्नाथ सिंह के पुत्र आजाद राज (19) के रूप में हुई है। आजाद राज नवगछिया में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम करता है।