ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बिछवां,वीते शनिवार की शाम को मैंनपुरी कुरावली रोड पर एक गांव के समीप ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। जिसमें म्रतक के भाई ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने तीन अपराधियों पर की गैंगस्टर की कार्यवाही
थाना क्षेत्र के गांव शाहआलमपुर निवासी सुमित यादव पुत्र वीरपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीती 25 फरवरी की शाम साढ़े छह बजे के लगभग मेरे ताऊ का लड़का आशुतोष उर्फ गौरव पुत्र यदुनाथ सिंह गांव हरनागरपुर दावत खाने जा रहे थे तभी कुरावली मैंनपुरी मार्ग पर गुरुदेव नागर के घर के सामने कट पर गलत साइड से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए मेरे भाई के पीछे से टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक नंवर के आधार पर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।