main slideराज्य
ईको कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल !

बिछवा – बिछवा थाना क्षेत्र के गांव औरन्ध निवासी रिटायर्ड फौजी अपनी पत्नी के साथ मैनपुरी किसी काम से जा रहे थे ।फर्द पर पुल के नीचे एक सफेद रंग की ईको कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी ।जिसमें दोनों लोग घायल हो गए साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गांव औरन्ध निवासी रिटायर्ड सूवेदार रमेश सिंह चौहान पुत्र साहब सिंह अपनी पत्नी संगीता के साथ अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक से मैनपुरी के जा रहे थे तभी फदृपुर ओवर ब्रज के नीचे पीछे से आ रही एक सफेद रंग की ईको कार सवार चालक ने तेजी व लापरवाही चलाते हो टक्कर मार दी जिसमें दोनों लोग घायल हो गए साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।