main slideअपराध
टृक को ओवरटेक करते समय बाइक फिसली ,बाइक चालक घायल !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक मार्ग पर वीती शाम एक टृक को ओवरटेक करते समय एक बाइक फिसल गई जिसमें बाइक चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । एटा के सुनहरी नगर निवासी पिंन्टू पुत्र शिवनाथ सिंह अपनी बाइक से वीते शनिवार की रात नौ बजे के लगभग मैनपुरी से वापस घर जा रहे थे तभी मैनपुरी कुरावली रोड पर नगला हरिकेशी के समीप टृक को ओवरटेक करते समय बाइक फिसल गई जिसमें वह घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने इलाज के लिये सरकारी एमुलैंस बुला अस्पताल भिजवाया