अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मृत्यु, युवती गंभीर दिवंगत युवक एवं घायल युवती को बताया जा रहा प्रेमी प्रेमिका
बस्ती -: बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के पचमोहनी पड़ाव के पास मंगलवार की भोर लगभग चार बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। उनके द्वारा इस बात की सूचना डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सोनहा पुलिस मौके पर पहुंच गई। दिवंगत की पहचान वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चुवाड़े गांव निवासी 21 वर्षीय सूरज प्रजापति पुत्र बृजभूषण के रूप में हुई है।
वह कल ही मुंबई से घर पहुंचा था। स्वजन के अनुसार रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर वह सोमवार की शाम पांच बजे घर से निकला था। वहीं घायल युवती की पहचान सोनहा थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव की 22 वर्षीय सविता उर्फ बबुली पुत्री अर्जुन के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से सविता को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दिवंगत सूरज तीन भाइयों व तीन बहनों में सबसे बड़ा था। सविता के स्वजन का कहना है कि वह मंगलवार की भोर लगभग तीन बजे बिना किसी को बताए घर से निकली थी। वह युवक से कहां मिली और उसके साथ कहां जा रही थी। उन्हें कुछ पता नहीं है। चर्चा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसीलिए वह स्वजन को बिना बताए घर से भाग निकली थी और दोनों हादसे के शिकार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।