प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
इंडोर स्टेडियम में बिहार स्टेट जूनियन अंडर 19 एवं सिनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता
मुंगेर । बिहार स्टेट जूनियर (Bihar State Union) अंडर 19 और सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 28 नवंबर सोमवार से आरंभ (Bihar State Union) हुआ जो अगामी 2 दिसंबर तक चलेगा।
एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रतिभागियों को खेल के महत्ता को समझाया हुए बताया कि यह बैडमिंटन का खेल शरी के फिटनस को बरकरार बनाकर रखता है।
टूर्नामेंट में पुरूष एवं महिला के लिए एकल एवं युगल स्पर्धा अंडर 19 एकल एवं युगल स्पर्धा तथा सीनियर मिक्स स्पर्धा एवं जूनियर मिक्स डबल स्पर्धा आयोजित होगी।
डीएम ने संबोधन में जल्द ही इंडोर स्टेडियम का कायाकल्प होने की बात कही। बिहार के 23 जिलों के 200 प्रतिभागी शामिल स्टेट लेवल बैडमिंटन संघ कमेटी के सदस्यों ने कुल 225 मैच खेले जाएंगे।