Breaking News

बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित,10वीं का परिणाम जारी करने की डेट घोषित नहीं

बिहार बोर्ड :बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. अब 10वीं के नतीजे जारी किए जानें हैं. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 मार्च तक जारी किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से अभी परिणाम जारी करने की डेट नहीं घोषित की गई है, लेकिन जिस तरह से बिहार बोर्ड ने 21 मार्च को अचानक से 12वीं के नतीजे घोषित किए. उससे यह संभावना जताई जा रही हैं कि 10वीं के नतीजे 30 मार्च से पहले कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. 10वीं परीक्षा में 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.