मनोरंजन
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को मिला विजेता( विजेता)

बिग बॉस ओटीटी 3′:’बिग बॉस ओटीटी 3′ के विनर का ऐलान अनिल कपूर ने शानदार अंदाज में कर दिया है। सना मकबूल इस सीजन की विजेता ( विजेता) चुनी गई हैं। सबसे ज्यादा वोट हासिल कर के सना मकबूल ने बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं रैपर नेजी इस सीजन के रनरअप चुने गए हैं। विनर बनते ही सना मकबूल खुशी से झूमती नजर आईं। उनके चेहरे पर उत्साह साफ नजर आया। उनकी मां भी खुशी से उछल पड़ीं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी के साथ सना को बड़ा कैश प्राइज भी मिला है। 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ वो घर जाएंगी।
सना मकबूल बनीं विजेता
‘बिग बॉस OTT 3’ के विनर का ऐलान हो गया है। सना मकबूल ने जीत दर्ज की है। सना मकबूल जहां विनर बनीं वहीं नेजी रनरअप रहे। अनिल कपूर ने सना मकबूल के नाम का ऐलान किया और इसी के साथ वो खुशी से उछल पड़ीं।