पटना । बिहार की राजनीति (big change) में मंगलवार का दिन किसी के लिए मंगल होगा तो किसी के लिए अमंगल होगा। प्रदेश की सियासत में बड़ा फेरबदल (big change) होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा है कि मैं कर्म पथ पर लौट आया हूं। राजनीतिक गलियारों में उनके कर्मपथ पर लौटने को लेकर बातें हो रही हैं।
एक दिन पहले ही उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी। कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करके NDA गठबंधन में रहने और नहीं रहने का फैसला करेंगे।
सत्तारुढ़ दल JDU ने अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। 11 बजे पटना के CM हाउस एक अन्ने मार्ग में बैठक का समय मुकर्रर किया गया है। पहले दौर में CM नीतीश कुमार JDU के सभी 16 सांसदों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें दिल्ली में पार्टी की राजनीति में क्या कुछ बदलाव होगा इस पर चर्चा होगी।
चूंकि RJD विपक्ष में है तो उसे सरकार में शामिल होने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऐसे में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में ये भी तय होगी कि सरकार में RJD की क्या भूमिका होगी।
इसके बाद सभी विधायकों को पटना में अगले 72 घंटों तक रहने का निर्देश दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गठबंधन टूटने के बाद अगले गठबंधन को फ्लोर टेस्ट में जाना होगा। ऐसे में सभी विधायकों का पटना में रहना अनिवार्य है