सट्टे से जुड़ी बड़ी खबर,एक भाजपा नेता के भाई की करतूत !
विचार सूचक – ( फतेहपुर ) – शहर के तुराबअली पुरवा सट्टे की कमान इलाके के चौकी इंचार्ज से लेकर कोतवाली के दो सिपाहियों ने थामी l दोनो कारखास सिपाही कोतवाली के हर जुर्म जरायम में शामिल सट्टे बाजो के बन गए शागिर्द वसूल रहे मोटी रकम चौकी इंचार्ज की पूर्व कप्तान के सामने इसी मामले में हुई थी पेशी अब नए कप्तान को गुमराह करने की कोशिश कोतवाली के दोनों सिपाही पीरनपुर से बेचवा रहे गांजा,गांजा तस्कर को जाड़े के सीजन ने एसओजी ने भेजा था जेल फिर हुई थी सेटिंग दोनो सिपाहियों की गांजा तस्कर व सट्टा माफिया से मोटी वसूली अपने अफसरों को दी जाती छोटी रकम।पिछले दिनों इन सिपाहियों ने अपने ही कमरे में एक सट्टे के संचालक को बंद कर लाखो की वसूली की। अब खुल रही परतो से गांजा तस्कर व सट्टा माफिया के गुर्गों की खुल रही पोल।एक भाजपा नेता का भाई भी सट्टे की दुकान में ले रहा बराबर की ठेकेदारी