राज्य

जौनपुर से बड़ी खबर. डीएम के निर्देश पर, एसपी के दिशा निर्देशन में गैंगस्टर के 03 आरोपियों की ₹55लाख की संपत्ति की गई सील

जौनपुर. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक अजय पाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवक्षण में नायब तहसीलदार केराकत श्री अमित कुमार सरोज, प्रनि0 संजय वर्मा व निरीक्षक दिग्विजय सिंह व निरीक्षक श्री राकेश कुमार तिवारी व अन्य टीम के साथ मु0अ0सं0 360/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्तगण 1. वसीर उर्फ खिचडू पुत्र मौलन बक्श निवासी मोह्ल्ला सिपाह थाना केराकत जौनपुर 2. सद्दाम पुत्र वली मोहम्मद निवासी मोहल्ला सिपाह थाना केराकत जौनपुर 3. जावेद उर्फ गादूर पुत्र कल्लू बक्श निवासी सिपाह थाना केराकत जौनपुर की सम्पत्ति धारा 14(1) के तहत शील किया गया। गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिन आरोपियों की संपत्ति सिल की गई है उनमें वसीम और खिचड़ी पुत्र मौला बख्श , जिनकी 10 लाख की संपत्ति, सद्दाम पुत्र वली मोहम्मद जिनकी20लाख , जावेद उर्फ गादुर की 25 लाख की संपत्ति जो जनपद के केराकत थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले के निवासी हैं इसका कार्यवाही में नायब तहसीलदार केराकत अमित कुमार सरोज व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा इस्पेक्टर राकेश कुमार तिवारी व कांस्टेबल आशीष राव व अन्य शामिल रहे।

या अल्लाह हमें पीएम मोदी (Modi)दे दो…

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button