राजाजी टाइगर रिजर्व से बाघों के संरक्षण को आई बड़ी खबर सामने, जानिए क्या
राजाजी टाइगर रिजर्व से बाघों के संरक्षण के विषय में एक बड़ी खबर सामने आई है। राजाजी के पश्चिमी भाग में बाघों की आबादी को पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से कार्बेट टाइगर रिजर्व से अभी तक चार बाघों (01 नर तथा 03 मादा) को राजाजी टाइगर रिजर्व में लाया गया है। इन्हे सर्वप्रथम एक विशेष प्रकार के बाडे में रखा जाता है जहां कुछ समय तक उनकी निगरानी की जाती है। लाये गये बाघों का क्षेत्र में अनुकूलन करने के पश्चात् उन्हें खुले वन में विचरण करने हेतु छोडा जाता है। इसके बाद भी उनकी मॉनिटारिंग लगातार उन पर लगाये गये सैटलाइट कॉलर, कैमरा ट्रैप तथा स्थानीय गश्ती दलों द्वारा लगातार की जाती है। इन बाघों की लगातार की जा रही मॉनिटारिंग में पता चला है कि इनमें से एक बाघिन द्वारा कुछ समय पूर्व 04 शावकों को जन्म दिया गया है। यह राजाजी में बाघ पुर्नस्थापन योजना की सफलता में एक नया आयाम है।
https://www.facebook.com/61556421666334/videos/968795398049101