बड़ी खबर ऐ डी ऐम हरिव्दार कोरोना पोजटिव
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!
कोरेना महामारी के महाभयानक संकट में अपनी व परिवार की परवाह ना करते हुए जनपद वासियों व गैर जनपद से आने वालों की समस्याओं का निराकरण व हिफाजत की पूरी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा हरिव्दार आखिर कोरोना महामारी की चपेट में आ ही गये जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर जी के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले ऐ डी ऐम हरिव्दार के जज्बे की जनता सदैव सराहना करती आई है भारत में महाभयानक संकट की स्थिति जब जब भी आई है तब तब कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों ने वास्तव में जो मानवता पूर्ण वर्ताव व कर्मठता का परिचय दिया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता श्री मान जिलाधिकारी सी रविशंकर व्दारा ऐसी विपदा की घड़ी में जनपद वासियों की सुरक्षा को लेकर लिये गये निर्णयों को जनता हृदय से नमन करती है इसी कारण भारत के श्रेष्ठ सराहनीय कार्य करने वाले आई ऐ ऐस आफिसरों में हरिव्दार डी ऐम का भी महत्वपूर्ण स्थान रहा व जिस तरह राम रावण युध्द में राम के साथ उनके भाई अनुज लक्षमण ने अपनी पत्नी व परिवार का परित्याग कर सच्चे सेवक की भूमिका निभाई उसी तरह ऐ डी ऐम हरिव्दार ने भी कोविड 19 के प्रकोप के चलते डी ऐम हरिव्दार के आदेशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने में बेहद सराहनीय भूमिका निभाई कोरोना महामारी भी किसी रावण से कम नहीं साबित हुई व कोरोना से जंग हो या किसी राक्षस से हर पल विषम परिस्थितियों से जूझना होता है युध्द के मैदान में चोट नहीं लगे तो महारथी की रण कुशलता में संदेह होने लगता है जैसे लक्षमण को वीरघातनी शक्ति का सामना करना पड़ा था उसी तरह आज ऐ डी ऐम हरिव्दार भी घबराये साहस के साथ कोरोना पोजटिव होने पर भी आइसोलेट होते भी निडर होकर जंग लड़ रहे हैं व पूरी तरह से उनका उपचार हो रहा है अपनी जान जोखिम में डालकर हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हमारे जनपद के सभी अधिकारियों के जज्बे को वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र सूचना ऐवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व्दारा मान्यता प्राप्त कोटि कोटि नमन करता है!