उत्तर प्रदेशगोरखपुर

BRD मे‌डिकल कॉलेज के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही

गोरखपुर । गोरखपुर (Negligence) में BRD मे‌डिकल कॉलेज के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही (Negligence) सामने आई है। डॉक्टरों ने एक मरीज को एक्सपायर ब्लड चढ़ा दिया। गुलरिहा पुलिस ने मौत की सूचना पर देर रात परिजनों को समझाते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। गुलरिहा थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है।

मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसकी वजह से भर्ती मरीज की मौत हो गई है। ब्लड चढ़ाने के दौरान मना करने पर तीमारदारों के साथ मारपीट भी की। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत गुलरिहा थाना पुलिस से की है। बड़ी घटना होने के बाद प्रिंसिपल को इसकी जानकारी तक नहीं होना बेहद चिंताजनक है।

पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।”शुक्रवार को इलाज के दौरान एक्सपायर ब्लड चढ़ाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मारा पीटा। एक्सपायर ब्लड और गलत दवाओं की वजह से भाई कुंवर शंकर की मौत हुई है।

मामला संज्ञान में अब तक नहीं आया है। विभाग से मामले की जानकारी ली जाएगी। जबकि DM कृष्णा करुणेश ने कहा, ”अगर ऐसा हुआ है तो यह बेहद गंभीर मामला है। सहजनवां इलाके के जाल्हेपार निवासी जयशंकर पांडेय ने बताया, ”मेरा भाई कुंवर शंकर पांडेय का 15 दिन पहले ट्रेन दुर्घटना में एक पैर कट गया ‌था। इलाज के लिए BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज से भाई की हालत में सुधार हो रहा था।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button