जेम्स कैमरन की डॉक्यूमेंट्री (documentary)में बड़ा दावा

ताबूत ईसा मसीह: हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरन की एक डॉक्यूमेंट्री (documentary) की आजकल काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म में एक इजरायली ताबूत खोजे जाने का दावा किया गया है. यही नहीं, इसमें दावा किया गया है कि ये ताबूत ईसा मसीह और उनके परिवार का है. उनके इस दावे के बाद से दुनियाभर में ईसाई समुदाय के करोड़ों लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. अवतार जैसी बड़ी फिल्म बना चुके कैमरन की नई डॉक्यूमेंट्री में कहा गया है कि ये ताबूत ईसा मसीह और मैरी मैग्डालेन का है.
दुनियाभर में 9 अप्रैल 2023 को ईस्टर के मौके पर कई यूरोपीय देशों में लाखों ईसाई इकट्ठा हुए थे. दुनियाभर में इस मौके पर जगह-जगह इकट्ठे हुए ईसाइयों के बीच कैमरन की डॉक्यूमेंट्री चर्चा का विषय थी. जहां कुछ लोग उनके दावे को सही मान रहे थे. वहीं, बड़ी तादाद में ऐसे लोग भी थे, जिनका मानना था कि उनका दावा गलत हो सकता है. फिर भी हर कोई उनकी डॉक्यूमेंट्री की चर्चा कर रहा था. ईस्टर के मौके पर इजरायल के यरूशलम में बड़ी संख्या में लोग उस कब्र पर पहुंचे, कैमरन ने जिससे मिले ताबूत को ईसा मसीह और उनके परिवार का होने का दावा किया था.
जेम्स कैमरन ने दावे को साबित कैसे किया?
फिल्म डायरेक्टर कैमरन की डॉक्यूमेंट्री में किए गए दावों के मताबिक, ताबूत से मिली चीजें यह साबित करती हैं कि ये ईसा मसीह और उनके परिवार से जुड़ा है. उन्होंने सिर्फ डॉक्यूमेंट्री ही नहीं, इस मुद्दे पर लिखी किताब में कई सबूतों के जरिये अपने दावे को पुख्ता किया है. इनमें डीएनए परीक्षण, आर्कियोलॉजिकल एविडेंसेस के साथ ही बाइबिल के अंशों को भी शामिल किया है. उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की है कि इजरायल के मजदूरों को 2,000 साल पहले का जो ताबूत मिला था, वो असल में ईसा मसीह और उनके परिवार का ही था.
ताबूत में मिलीं 10 लोगों की अस्थि पेटियां?
कैमरन ने दो घंटे की इस डॉक्यूमेंट्री में इस ताबूत के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की है. एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्री में यरूशलम के टैल्पियोट में साल 1980 में एक प्राचीन मकबरे और उसमें 2,000 साल पुराने ताबूत की खोज का जिक्र किया गया है. चूना पत्थर से बने इस ताबूत में 10 लोगों की अस्थी पेटियां मौजूद थीं. इनमें से छह पर नाम भी लिखे हुए थे. बाद में जब इनकी पहचान की गई तो पता चला कि ये अस्थि पेटियां ईसाई धर्म से जुड़ी हुई हैं. इजरायल एंटिक्विटीज अथॉरिटी के मुताबिक, इन पेटियों पर मैरी, जोसेफ, जोफा, यूसुफ और मैथ्यू नाम लिखे थे. दावा किया गया है कि मैरी मैग्डलीन ईसा मसीह की पत्नी थीं.
ईसा मसीह का ताबूत मिला, ईसा मसीह के परिवार का ताबूत मिला, हॉलीवुड, हॉलीवुड डॉक्यूमेंट्री, हॉलीवुड डायरेक्टर, जेम्स कैमरन, अवतार, मैरी मैग्डालेन, नॉलेज न्यूजकैमरन ने दो घंटे की इस डॉक्यूमेंट्री में इस ताबूत के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की है.
डॉक्यमेंट्री के बाद कैमरन विवादों में घिरे
ताबूत में मिली एक अस्थि पेटी पर यहूदा यीशु का बेटा लिखा था. ताबूत से मिले सभी साक्ष्यों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. पुरातत्वविदों और धर्म के जानकारों ने डॉक्यूमेंट्री में किए गए दावों को खोखला बताया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पुरातत्वविद् अमोस क्लोनर का कहना है कि उस दौर में ये सभी नाम कोई भी रख लेता था. उन्होंने आरोप लगाया कि जेम्स कैमरन सिर्फ अपनी डॉक्यूमेंट्री का प्रचार करने के लिए ऐसे दावे कर रहे हैं. ये विश्वास नहीं किया जा सकता है कि ईसा मसीह और उनके परिवार ने इस मकबरे का इस्तेमाल किया होगा. इस पर कैमरन का कहना है कि हमने मामला तैयार किया है. अब इस पर खुली बहस की जा सकती है.