टेक-गैजेटप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

दूरसंचार कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती :2जी यूजर्स

साल 2021 (big challenge) में करीब 4 करोड़ 2जी ग्राहक 4जी में अपग्रेड हुए थे। अगर यही रफ्तार रही तो कंपनियां को मौजूदा करीब 35 करोड़ों 2जी ग्राहकों को 4जी या 5जी में अपग्रेड (big challenge) करने में करीब नौ साल लग जाएंगे। मोबाइल बनाने वाली कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारत में हर साल करीब 6 से 7 करोड़ 2जी फोन अब भी बिक रहे हैं।

इनकी कीमत 800 रुपये से शुरू होती है। उचित सुविधाओं के साथ 4जी स्मार्ट फोन की शुरुआती कीमत 4,000 से 5,000 रुपये के दायरे में होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि भारत जल्द ही 2जी मुक्त हो जाएगा।

वैसे रिलायंस जियो के पास कोई 2जी ग्राहक नहीं है क्योंकि वह पुराने नेटवर्क का संचालन नहीं करती है। क्योंकि आमतौर पर भारतीय मोबाइल यूजर्स अपने 2जी मोबाइल फोन हैंडसेट को तीन साल में बदलते हैं। इस लिहाज से 2जी से 4जी में आने वाले यूजर्स का बाजार करीब 10 करोड़ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button