36 वें नेशनल गेम्स में हरियाणा को बड़ा झटका
चंडीगढ़ । गुजरात (big blow) में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में हरियाणा का जलवा लगातार (big blow) बरकरार है। हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में मेडल जीत रहे हैं। हरियाणा की कबड्डी, बास्केटबाल और खो-खो की एक-एक टीम को बाहर किया गया है। जबकि अब तक गेम्स में हरियाणा 18 स्वर्ण पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। हरियाणा में खेल की कई-कई फेरडेशन बनी हुई हैं।
इस कारण से फेडरेशनों के कई मामले अलग-अलग जिलों की अदालतों में चल रहे हैं। राज्य के कई खिलाड़ियों का भविष्य खराब हो रहा है। सूबे के खेल मंत्री ने दावा किया है कि सरकार खिलाड़ियों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है।वही खेल विभाग अधिकारियों का कहना है कि नेशनल गेम्स में उन टीमों को खिलाया गया है, जो नेशनल फेडरेशन से अप्रूव थीं। फेडरेशनों की लड़ाई के कारण टीमें अप्रूव नहीं हो पाईं और गेम से बाहर हो गई हैं।