प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
दुर्ग और भिलाई में भाजपा के बड़े नेताओं की फूट
भिलाई । एक बार (schism of leaders) फिर सामने आ गई छत्तीसगढ़ के राजनीतिक जिले दुर्ग और भिलाई में भाजपा के बड़े नेताओं (schism of leaders) की फूट । भाजपा से दो नाम कौन होंगे इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन प्रियदर्शिनी परिसर में भाजपा की बैठक बुलाई गई थी।
जिलाध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा कि नेता प्रतिपक्ष भिलाई का नहीं नगर पालिका सहित नगर निगम भिलाई, रिसाली और भिलाई तीन का चुना जाएगा।
भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मुद्दा उठा दिया। विवाद होता देख जिलाध्यक्ष बिचपुरिया ने कहा कि जिले में क्या आयोजन किया जाएगा यह बिना जिलाध्यक्ष के नहीं होना चाहिए।
किसी भी बैठक को आयोजित करने के लिए जिले में जिलाध्यक्ष सक्षम होता है भिलाई जिले की बैठक अकेले जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ही क्यों नहीं की जाती है।