पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा हादसा टला, पटरी से उतरे लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे !

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रिपोर्ट के मुताबिक हावड़ा-अमता लोकल ट्रेन (Howrah-Amta Local Ttrain) के 3 डिब्बे माजू रेलवे हॉल्ट (Maju Railway Halt) के पास पटरी से उतर गए. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पश्चिम बंगाल: हावड़ा में इस्लामिक स्टेट से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी अरेस्ट
बिहार में पटरी से उतरी मालगाड़ी
वहीं, एक अन्य घटना में बिहार के रोहतास जिले के न्यू करवंदिया और न्यू सोननगर रेलवे स्टेशनों के बीच समर्पित फ्रेट कोरिडोर पर एक मालगाड़ी के 13 डब्बे पटरी से उतर गए. एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि यह घटना सीता विगहा गांव के पास बुधवार की रात 9.55 बजे हुई, जिसमें 13 खाली डब्बे पटरी से उतर गए. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, ‘चिरैला पौथू रेलवे स्टेशन के निकट फ्रेट कोरिडोर की दोनों लाइन इससे बाधित हो गई. डब्बों के हटाकर अप लाइन को 10.15 बजे बहाल कर दिया गया. डाउन लाइन पर जल्द ही परिचालन बहाल होने की संभावना है.’ अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.