कस्बा जाफर गंज किराना का सामान लदा ट्रैक्टर पलटने से बड़ी दुर्घटना टली लगा हुआ ट्रैक्टर घड़ी मार्ग पर पलटा !
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – विगत वर्षों से जाफर गंज कस्बा बड़ी बाजार मानी जाती है जोकि कानपुर, बिंदकी,लखनऊ से व्यापार के लिए आदान-प्रदान होता है कस्बा वासियों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद बांदा से जाफर गंज कस्बा व्यापारियों का आवागमन होता है लगभग 25 से 30 गांव की बाजार मानी जाती है लोगों का कहना है कि सिंगल रोड होने की वजह से आए दिन गाड़ियां पलटती है आए दिन दुर्घटना होती है
दिन शुक्रवार समय 6:30 बजे बिंदकी से किराना व मंडी का सामान लादकर जाफर गंज कस्बा आते समय गढ़ी मार्ग पर अचानक ट्राली का बैरिंग टूट जाने से लता ट्रैक्टर पलट गया हालांकि दुर्घटना बड़ी हो सकती थी लेकिन ड्राइवर के अलावा कोई भी ट्रैक्टर में सवार नहीं था ड्राइवर सही सलामत पाया गया दूरभाष द्वारा ट्रैक्टर मालिक संजय ओमर को सूचना दी गई हालांकि तुरंत ही दूसरा ट्रैक्टर आकर मंडी व किराना का सामान तुरंत ही ट्रांसफर कर सुरक्षित मंडी पहुंचाया गया