भोगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आतंक बाद का खौफ बने दो लुटेरे दोनों तरफ की पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों के पैर में लगी गोली

घिरोर मैनपुरी:जनपद मैनपुरी थाना भोगांव पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 2 शातिर लुटेरे अभियुक्त 1- सुबोध यादव 2- बबलू यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये जेवरात, पिस्टल/तमंचा, कारतूस व घटनाओं में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद।
आज दिनांक 5, नवंबर.2023 को थाना भोगांव क्षेत्र के रूई मेला मैदान के पास चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक भोगांव व स्वाट टीम को 02 लोग सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिये जिसे पुलिस पार्टी ने रोकने का प्रयास किया गया तो चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे तथा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे जिस पर पुलिस पार्टी ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें 2 लोगों के गोली लगी जिसमें वह घायल होकर गिर गये। जिनसे पूछताछ पर एक ने अपना नाम सुबोध यादव पुत्र महावीर निवासी नगला विके थाना किशनी जनपद मैनपुरी तथा दूसरे ने अपना नाम बबलू यादव पुत्र दिलीप यादव निवासी गली न0 07 राजा का बाग थाना कोतवाली मैनपुरी बताया तथा अभीहाल में दिनांक 30/नवंबर 2023 को भोगांव बाईपास पर महिला सुरभि उर्फ मोहिनी यादव के साथ हुई लूट तथा दिनांक 18, सितंबर 2023 को भोगांव छाछा मार्ग पर कमलेश कुमार सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना की स्वीकारोक्ति की तथा लूटे गये चैन,मंगलसूत्र तथा अन्य जेवरात इनके कब्जे से बरामद हुए । साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल सफेद रंग एंव पिस्टल व 315 बोर का तमंचा व काफ़ी मात्रा कारतूस/खोखा कारतूस बरामद किए। थाना भोगांव पुलिस ने माल बरामद कर दोनों घायलों को गिरफतार कर अपनी अभिरक्षा में लेकर जिला अस्पताल मैनपुरी इलाज के लिए भर्ती कराया है थाना भोगांव पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेजे गी इन सातिर अपराधियों का अपराध की दुनिया में बहुत बड़ा लंबा इतिहास है कई थानों में इनके विरुद्ध मुकदमें दर्ज है पुलिस सभी थानों से इनकी कुंडली निकाल रही हैं