उत्तर प्रदेश

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस !

मैनपुरी- दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया मैनपुरी के तत्वावधान में डॉ० अंबेडकर बुद्ध विहार मैनपुरी में दिनांक 1 जनवरी 2024 को भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस को मनाया गया। इस शौर्य दिवस में वीरों की, 1जनवरी 1818 की क्रांति की उस घटना को याद किया जिसमे 500 महार वीरों ने पेशवाओं के 28000 सैनिकों को हराया था। इस मौके पर बी एस आई के जिलाध्यक्ष विपिन बौद्ध ने कहा कि ये लड़ाई आत्मसम्मान की थी पेशवाओं द्वारा किए गए भेदभाव के विरुद्ध थी। प्रदेश सचिव डॉ० किशोर सागर ने कहा कि पूना में भीमा नदी, कोरेगांव में घटित हुई घटना थी। आवाजिका के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कविंद्र सिंह ने कहा कि ऐसी प्रेरणादायक घटनाओं से हमारे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। शौर्य दिवस में उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह,राजेश कुमार, आरसी आनंद, प्रमोद कठेरिया, हरीभूषण राव, अवनिंद्र कुमार, अनिल कठेरिया, जेपी शाक्य, संतोष शाक्य, मनीष राणा, नौशाद खान, अंशु गौतम आशुतोष शाक्य, अरुण यादव, सतेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button