
भारतीय जनता पार्टी(candidate) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने जामनगर जिले की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट (candidate) से अपना प्रत्याशी बनाया है।
दो नवंबर 1990 को रिवाबा का जन्म राजकोट में हुआ। पिता हरदेव सिंह सोलंकी और मां प्रफुल्लबा सोलंकी हैं। रिवाबा और रवींद्र जडेजा की एक बेटी है।
खुद की संपत्ति की पूरी जानकारी दी
जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के पास कुल 97.35 करोड़ रुपये की संपत्ति है। रिवाबा के पास कुल 62.35 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि रवींद्र जडेजा के पास 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।
रिवाबा के नाम भले ही कोई गाड़ी न हो, लेकिन उनके पति के पास तीन लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें एक डब्ल्यूवी पोलो जीटीआई, एक फोर्ड एंडवर और एक ऑडी शामिल है। इन गाड़ियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।