प्रमुख ख़बरें

शामली के प्रत्येक ग्राम और शहरी क्षेत्रो में, जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा”

शामली (शोभित वालिया):केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनपद शामली के प्रत्येक ग्राम और शहरी क्षेत्रो में, जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” वैन को मा० सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी, जिलाधिकारी शामली श्री रविन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद के समस्त 230 ग्राम पंचायतों और सभी शहरी क्षेत्रों में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” वैन पहुंचकर लोगों को योजनाओं से संतृप्त करेंगी। कलेक्ट्रेट में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जितने भी योजनाएं चल रही है उनका प्रचार प्रसार कर योजनाओं का लाभ वंचित लोगों तक पहुंचना है यही कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने बहुत अच्छा कार्यक्रम चलाया है इस अभियान से जुड़कर योजना से वंचित लाभार्थियों को योजना की जानकारी दी जाएगी साथ ही साथ योजना के लाभार्थियों को विभागों के माध्यम से योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने जनपद में इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए योजना से वंचित लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ दिलाने की बात कही। इस अवसर पर सांसद जी द्वारा उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा दिलाई गई कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। इस अवसर जिलाधिकारी शामली श्री रविन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हो रही है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हमारे जनपद में जितनी भी ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र है उन सब में एक बहुत ही डिटेल यात्रा की जाएगी। इस यात्रा का मूल उद्देश्य यही है कि सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही है उनका लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में यह देखा जाएगा कि वहां पर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं यदि नहीं मिल रहा है तो उनका सर्वे कर उन्हें योजना से जोड़ा जाएगा ताकि उनको योजनाओं का समय से लाभ मिल सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से सभी योजनाओं की पात्रता, उनके मुख्य बिंदु और अन्य सभी सूचनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि योजनाओं की सही जानकारी लोगों के पास रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु प्रदर्शित का रहता है।
ऐसे में सुनिश्चित किया जायेगा सभी पात्र लोगों तक योजना का पहुंचे इस प्रकार से हम सभी लोग जब मिलकर मेहनत करेंगे तभी हमारा देश एक विकसित भारत बन पाएगा। और आज जिस काम की शुरूआत कर रहे हैं उसका नतीजा आने वाले 20 से 25 साल में दिखेगा जब हमारा देश विकसित हो जाएगा तो  इस बात का हमें और हमारे बच्चे को गर्व होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी योजना के लाभार्थियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े बल्कि सरकारी दफ्तर और विभागीय अधिकारी और कर्मचारी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हर घर जल-जल जीवन मिशन,नैनो उर्वरक का उपयोग आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ ही पात्रों को योजना से जोडा जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की गई की विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिन-जिन विभागों को जो दायित्व दिया गया है वह उसके अनुसार अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए मेहनत और लगन से कार्य करेंगे और जो कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है उसको पूर्ण करेंगे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा श्री प्रदीप कांत, व्हेन नोडल प्रभारी के रूप में मनोज कुमार यादव जिला पंचायत राज अधिकारी सहित आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम अंतर्गत जनपद स्तरीय रोड शो किया गया। जो कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा से शामली बाईपास से होते हुए काबडोत में समाप्त हुआ। रोड शो में सैकड़ो की संख्या में कृषक और भी विभागीय कार्मिक भी मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी शामली पुनीत कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज विकासखंड शामली में ग्राम काबडौत ओर ग्राम बुटराड़ी में कार्यक्रम का आयोजन कर “मेरी कहानी,मेरी जुबानी”  योजना के सफल लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किया। वहीं कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग,आपूर्ति विभाग आदि विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख शामली और उनके द्वारा काबडौत में वैन की अगवानी की गई। वही श्री उमाकांत मुद्गल खंड विकास अधिकारी ऊन ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टपराना व पीरखेड़ा में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दी गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button