राज्य
प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का दर्ज कराया मामला
नई दिल्ली: प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. भानवी कुमारी ने दिल्ली के ईओडब्ल्यू में जालसजी का मामला दर्ज कराया है.
दो सगे भाइयों को झगड़ा करते हुए तमंचा सहित किया गिरफ्तार
भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो अपनी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर और मेजोरिटी शेयरहोल्डर है. अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के मेजोरिटी शेयर हथिया लिए और साथ ही खुद को और अपने साथियों को कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर लिया.