उत्तर प्रदेश

गुरु पूर्णिमा पर जगह-जगह भंडारे का किया गया आयोजन, राम जानकी मंदिर जिंदगी में हजारों लोगों ने पाया प्रसाद हुए धन्य !

विचार सूचक  – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – बिंदकी फतेहपुर गुरु पूर्णिमा के मौके पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर लोगों ने प्रसाद पाया और अपने को धन्य समझा नगर के नजाही बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया। जहां पर कई हजार लोगों ने प्रसाद पाया और अपने को धन्य समझा सोमवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर नगर के मोहल्ला नजाही बाजार पावर हाउस के सामने स्थित राम जानकी मंदिर में दोपहर करीब 12:00 बजे से भंडारे का आयोजन प्रारंभ हो गया भंडारे में सबसे पहले बच्चियों को प्रसाद दिया गया श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 स्वामी उदय दास ने अपने हाथों से बच्चों को प्रसाद दिया इसके बाद क्रमशः हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और अपने को धन्य समझा इस मौके पर राम जानकी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 स्वामी उदय दास बोले के अयोध्या में श्री राम लला का विशाल मंदिर बन रहा है जो हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है

निश्चित रूप से यह खुशी की बात है उन्होंने कहा रामलाला मंदिर बनने के बाद वह हजारों की संख्या में साधु संतों के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे इस मौके पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन प्रतिनिधि रामकुमार साहू नीलम सिंह भदोरिया गार्गी देवी कर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना पुष्कर गुप्ता पवन तिवारी सहित तमाम लोगों ने भंडारे में रहकर लोगों को प्रसाद बाटा वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के नौधी खेड़ा गांव में नागा बाबा आश्रम में पूर्णिमा के मौके पर विशाल भंडारा हुआ जिसमें जिला धर्म प्रसार प्रमुख नर्मदा सागर शुक्ला बजरंग दल प्रखंड संयोजक सरवन सिंह विभाग संयोजक शैलेश सिंह के अलावा हर्षित द्विवेदी विमलेश बाजपेई अरविंद कुमार सजल शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button