क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भा,कि,यू के द्वारा कीगई बैठक भारी समस्याओं को लेकर किसान यूनियन की भारी बैठक, लगाए जोर-शोर से नारे !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी )- फतेहपुर जाफर गंज, फतेहपुर, क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिला अधिकारी बिंदकी को 10 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन जाफर गंज न्याय पंचायत अध्यक्ष उदयवीर सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक।
मंगलवार को बिजली घर पावर हाउस कसिया पुर मे भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर क्षेत्रीय किसानों की बिजली, थाना तहसील व ब्लॉक संबंधित सभी समस्याओं को लेकर एकत्रित हुए किसान, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र, बिंदकी एसडीओ अरुण कुमार गुप्ता, अमोली नीतू एसडीओ,जाफर गंज जे,ई, शिव प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह ने अपने संबोधन में विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा। कि बिजली कटौती जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी |
वहीं ग्रामीण नंदलाल पालकी 10 भेड़ों की करंट लगने से हुई मृत्यु का मुआवजा मांगा गया। बहादुरपुर पंप कैनाल की समस्या और किसान यूनियन के प्रचार मंत्री सुखीराम के साथ बिंदकी कोतवाली प्रभारी द्वारा अभद्रता किए जाने को लेकर बेहद ही निंदनीय बताया, और जोर शोर से नारेबाजी की । वहीं पर एकत्रित किसानों के बीच क्षेत्र में गोकशी होने की भी चर्चा रही, किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि प्रतापपुर ग्राम पंचायत में हो रही गोकशी में जाफर गंज थाने में तैनात असलम दीवान के संरक्षण में गोकशी कराई जा रही है l इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बिंदकी बबलू सिंह गौतम, संदीप भदोरिया, धर्मपाल सिंह,शैलेंद्र सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष,मलवा अमोली ब्लॉक अध्यक्ष,संजय शुक्ला प्रमोद गौतम,प्रकाश जय नारायण सिंह, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।