भाकियू किसान के कुनबे में हुई बढोत्तरी,तीन पदाधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी !
किशनी – भारतीय किसान यूनियन (किसान) का कुनवा लगातार बढता चला जा रहा है। यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे की अगुआई में क्षेत्र में लगातार बैठकों तथा पंचायतों का दौर भी जारी है। शनिवार को तहसील क्षेत्र की ग्रामसभा बरा (कूंडी)में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान सतीश चन्द्र कटिहार के सुपुत्र विक्रम कटियार उर्फ मोनू के आवास पर किया गया। पंचायत के बीच किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र का लेखपाल भृष्टाचार के कीचड में आकण्ठ डूबा हुआ है। वह बिना रिश्वत लिये किसी भी कास्तकार का कोई काम नहीं करता है। किसानों ने बताया कि आबारा पशुओं से वह लोग आज भी परेशान हैं। बिजली कटौती से भी गांव के लोग दुखी है।
ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनका ग्राम सचिव लोगों के जन्म और मृत्यु का बिबरण कुटुम्ब रजिस्टर में दर्ज नहीं करता है। जिस कारण घर के बुजुर्ग की मौत के बाद उनको न तो मृत्यु प्रमाणपत्र मिलता है न ही उनकी जमीन की फौतह दर्ज होती है। जिलाध्यक्ष ने स्थानीय लेखपाल से बात कर कास्तकार से ली गई रिश्वत दो दिन के अन्दर बापस करने को कहा। अन्यथा फैसला एसडीएम के समक्ष होगा। जिलाध्यक्ष ने किसानों से कहा कि यदि आप लोग सिर्फ नेताओं के पीछे घूम घूम कर उनकी जयकार करते रहोगे तो वह गत पछत्तर वर्षों की तरह जयकारे ही लगबाते रहेंगे। उन्होंने आहवान किया कि आइये और किसान यूनियन के साथ जुडिये और अपना भविष्य सुनिश्चित करिये। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वह किशनी तहसील में धरना शुरू करने बाले हैं।जिसमें वह उनका साथ मांगते हैं। इस पर सभी मौजूद किसानों ने दोनों हाथ उठाकर उनका तन,मन तथा धन से सहयोग करने का वचन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कटियार ने की जबकि संचालन बैंचेलाल शाक्य ने किया था।