उत्तर प्रदेश

भवसागर से पार लगती है भागवत

बिछवा:क्षेत्र के गांव करीमगंज में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव में घूमने के बाद कथा पंडाल में आकर वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलशो की स्थापना कराई गई।

जौनपुर सीता रावत की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बैठक आहूत की !

कथा में पहले दिन आचार्य सतीश चंद्र तिवारी ने कहा कि संसार में जब-जब असुरों का अत्याचार बड़ा है प्रभु ने अवतार लेकर उनका संघार किया है। भागवत भवसागर से पर लगती है। इस माया रुपी संसार में मनुष्य को अपने कर्मों के अनुसार ही सब कुछ मिलता है। इस समय सनातन का युग चल रहा है। पूरे क्षेत्र में भगवा का ध्वज लहराने का कार्य चल रहा है। प्रत्येक समय कल एक समय अनुसार आता है और भगवान श्री राम की पताका का फैलाने का कार्य कर रहा है। कथा में बोलता हूं उन्होंने कहा कि मनुष्य यदि अपने कर्मों को सही रखें तो उसे कोई भी कष्ट नहीं हो सकता। कथा में दाऊ दयाल नेकसे हरिओम शिवाकांत सुंदर विपिन पांडे कश्यप ऋषि पांडे राघव मनू कोतवाल सिंह धीरज अमित कुमार रंजीत आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button