punjabब्रेकिंग न्यूज़

भगवंत मान ने पटियाला के नव निर्मित बस स्टैंड का किया उद्घाटन

पंजाब:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पटियाला के नव निर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन किया। इस बस स्टैंड में बने 45 काउंटर से रोजाना 1500 बसें रवाना हो सकती हैं। यहां चार लिफ्ट लगी हैं। इस दौरान उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह समेत अन्य विधायक व नेता मौजूद हैं।सीएम मान ने कहा कि पटियाला वासियों की लंबे समय से चली आ रही सिटी बस स्टैंड की मांग पूरी हो गई है। लगभग 61 करोड़ की लागत से बने अति आधुनिक और सुंदर बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया है। सीएम ने कहा कि पटियाला में सिटी बसों के लिए पुराने बस स्टैंड को भी चालू रखा जाएगा। मान ने कहा कि लोगों की मुश्किलें खत्म करना और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना हमेशा हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button