मनोरंजन
BF के पिता ने किया था खुलासा, ‘आनंदी’ का शादी को लेकर था अजीब ख्वाब
जमशेदपुर(झारखंड)।प्रत्यूषा बनर्जी आनंदी 10 अगस्त को 25 साल की हो जाती। इसी साल अप्रैल में हुई उनकी मौत के बाद कई अहम खुलासे हुए। उनकी लाश मुंबई स्थित उनके घर से बरामद की गई थी। उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज के पिता के अनुसार प्रत्यूषा, राहुल के साथ समुद्र के बीच शादी करना चाहती थी। पर ये ख्वाब उनका अधूरा ही रह गया। बताते चलें कि प्रत्यूषा बनर्जी जमशेदपुर की रहने वाली थी। वहीं, राहुल राज का घर रांची के नामकुम में हैं। जहाज पर करना चाहती थी रिसेप्शन…
-प्रत्यूषा अपनी मौत से डेढ़ माह पहले राहुल के नामकुम स्थित घर पर आईं थीं। राहुल के पिता हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि वह एक सप्ताह तक उनके घर पर रुकी।
-प्रत्यूषा और राहुल अक्सर शादी की बात करते रहते थे। वे समुद्र के बीच शादी करना चाहती थी और दो जहाजों को जोड़कर रिसेप्शन करना चाहती थीं।
-प्रत्यूषा ने खुद उनसे शादी की बात कही थी। जब उससे कहा गया कि उसके माता-पिता को शादी की बात करने के लिए आना चाहिए तो प्रत्यूषा ने कहा था कि चाचा शादी की बात करने आएंगे।
फिल्मों में काम करने का सपना रह गया अधूरा
– जमशेदपुर के केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) कदमा की 10वीं कक्षा की यह छात्रा महज 17 साल की उम्र में ‘आनंदी’ की जवानी की भूमिका में दाखिल हुई थी।
-लगभग तीन साल तक ‘बालिका वधु’ की भूमिका अदा की। बाद में टीवी और फिल्म के मिल रहे दूसरे ऑफरों के चलते प्रत्यूषा बनर्जी ने कलर्स चैनल के साथ बीच में ही अपना करार तोड़ ‘बालिका वधु’ को अलविदा कह दिया।
-करार तोड़ने पर प्रत्यूषा को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आईं। इधर, करार तोड़ने के बाद टीवी वाले भी प्रत्यूषा से कतराने लगे थे।
-ऐसे में अपने डूबते कॅरियर को बचाने के लिए प्रत्यूषा को बिग बॉस जैसे शो करने पड़े। लेकिन फिल्मों में काम करने का उनका सपना, सपना ही रह गया।