uncategrized

एनईपी 2020 के माध्यम से अपना बेहतर भविष्य !

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी)  – डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, औडेन्य पडरिया, मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन में नवाचार संस्थान परिषद (आई आई सी) महाविद्यालय स्तर पर एनईपी 2020 के क्रियान्वयन की तृतीय वर्षगांठ मनाई गई। प्राचार्य एवं इन्स्टीटूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) अध्यक्ष डॉ0 एसपी सिंह ने एनईपी 2020 के क्रियान्वयन के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सभी छात्र- छात्राओं को बधाई दी एवं उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आईआईसी उपाध्यक्ष डॉ0 तनु जैन ने प्रश्नावली के माध्यम से छात्र-छात्राओं में एनईपी 2020 के प्रति उनके विचार जानने की कोशिश की। छात्र-छात्राओं में प्रश्नावली को लेकर काफी उत्साह एवं जोश दिखाई दिया।

छात्र-छात्राएं एनईपी 2020 की सेमेस्टर एवं क्रेडिट प्रणाली को वार्षिक अंक प्रणाली से बेहतर समझते हैं। उनके अनुसार एनईपी 2020 सर्वांगीण विकास में सहायक है। आईआईसी उपाध्यक्ष डॉ0 तनु जैन ने कहा कि एनईपी 2020 के अंतर्गत लागू कौशल विकास पाठ्यक्रम से छात्र छात्राओं के लिए व्यवसाय के मार्ग खुले हैं। एनईपी 2020 सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने में उपयोगी है। आईआईसी मीडिया प्रभारी श्री जयप्रकाश यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने एनईपी 2020 को खुले दिल से अपनाया है और इसके माध्यम से वे अपना बेहतर भविष्य देखते हैं। इस अवसर पर डॉ उदय प्रताप सिंह, डाँ0 अजय प्रताप सिंह श्री जगजीवन राम, श्री जितेन्द्र पाठेक, श्री प्रमोद कुमार, डॉ गीता देवी, श्री विजेंद्र कुमार, श्री शिवनंदन यादव एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button