गरीब परिवार की बालिकाओं तक पहुंचे बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ योजना का लाभ:डीएम

स.सम्पादक शिवाकान्त पाठक
बागेश्वर। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं संबंधित रेखीय विभागों के द्वारा इस योजनान्तर्गत किये गये विभिन्न कार्यकलापों आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके धरातलीय क्रियान्वयन के माध्यम से ही समाज में व्याप्त विविधिकरण को कम से कम किया जा सकता है। वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि इस महत्वाकांशी योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए बेटियों को इस योजना से लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करते हुए सभी रेखीय विभाग परस्पर समन्वय एवं सहयोग के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य करें!