बडी खबरेंमनोरंजन

इस मौसम का बेहतरीन ‘स्टार्टअप’,10 रुपये की डुबकी

10 Rupees Dubki In River: यह वीडियो एक IAS अधिकारी ने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा- इस मौसम का बेहतरीन ‘स्टार्टअप।’ खबर लिखे जाने तक क्लिप को 2 लाख 17 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर टिप्पणी की है।’पुण्य आपके, 10 रुपये हमारे…’ कड़ाके की ठंड में बंदे का ‘डुबकी वाला’ स्टार्टअप इंटरनेट पर छाया

सर्दी बहुत है। रजाई से निकलना भारी हो गया है। 5 मिनट करते-करते 1 घंटा कब गुजर जाता है, पता ही नहीं चलता। ऐसे में बहुत से लोग तो नहाना भी छोड़ देते हैं। मतलब, एक दिन छोड़ के एक दिन नहाने का नियम लागू हो जाता है। ऐसे में गंगा/यमुना में डुबकी लगाना कुछ लोगों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो जाता है। एक बंदे ने इस समस्या का समाधान निकाला है। उसका वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें शख्स 10 रुपये में आपके नाम की डुबकी लगाने की बात कह रहा है। मतलब, बस 10 रुपये दीजिए, आपको पानी में जाने की जरूरत भी नहीं। वह आपके नाम की डुबकी लगाएगा, जिसका पुण्य सिर्फ आपको मिलेगा!’जरूरत एक स्टार्टअप को जन्म देती है’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button