भारतीय गेंदबाजों के सामने फिसड्डी निकले ‘बांग्ला शेर’, रोहित ब्रिगेड ने फॉलोऑन नहीं देकर कर डाली विशाल जीत की तैयारी !
स्पोर्ट्स – भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए लिए हैं। शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम के पास 308 रनों की बढ़त है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे। बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन ही बना सकी।
दूसरे दिन की शुरुआत में आउट हुए जडेजा
दूसरे दिन की शुरुआत में रवींद्र जडेजा आउट हुए। उन्होंने 124 गेंदों पर 86 रन बनाए। इसके बाद आकाश दीप 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले दिन शतक लगाने वाले अश्विन 113 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 रन बनाए। सिराज खाता खोले बिना ही नाबाद रहे। भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर ढेर हुई।