राज्य

दूसरे फेज में फिर खून से सना बंगाल

लोकसभा चुनाव: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस चरण में आज करीब 61.4 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव के दौरान बंगाल में सीबीआई की रेड हुई, जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ.
88 सीटों के लिए डाले गए वोट
देश की 18वीं लोकसभा चुनने के लिए हो रहे 7 चरणों वाले चुनाव का दूसरा राउंड आज खत्म हो गया है. इस राउंड में 13 राज्यों- प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग की गई.
केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज केरल की सभी 20 सीटें, कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटें, महाराष्ट्र और यूपी 8-8 सीटों पर वोटिंग हुई.
एमपी की 6 सीटों पर हुआ मतदान
आज हुए लोकसभा चुनाव में एमपी की 6 सीटों, असम- बिहार की 5-5 सीटों पर भी वोट डाले गए. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन सीटें, जबकि मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हुआ.
बैतूल में बीएसपी उम्मीदवार की मौत
चुनावों के इस दूसरे चरण में कुल 89 सीटों पर मतदान होना था लेकिन एमपी के बैतूल में बीएसपी कैंडिडेट की मौत होने पर वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया. अब वहां पर 7 मई को वोटिंग होगी.
इन बड़े नेताओं की किस्मत कैद
लोकसभा चुनाव के इस तीसरे चरण में राहुल गांधी, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, ओम बिरला, एचडी कुमारस्वामी, शशि थरूर और राजीव चंद्रशेखर जैसे नामचीनों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया.
पश्चिम बंगाल में मिला हथियारों का जखीरा
आज सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शाहजहां शेख के कई ठिकानों पर रेड की. इस दौरान भारी मात्रा में गोला- बारूद बरामद किया गया. सीबीआई ने मदद के लिए बाद में एनएसजी को भी बुलाया. वहां हिंसा की खबर भी सामने आई.

वोटिंग में त्रिपुरा ने मारी बाजी
आज सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा हुई, जहां 78 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद मणिपुर में 77.2 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 72.5 फीसदी, पश्चिम बंगाल और असम में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button