पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना, के अंतर्गत लाभार्थी 9 सितम्बर को विकास भवन पहुचे
मैनपुरी 26 अगस्त, 2022– जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) वीरेन्द्र कुमार मित्तल ने बताया कि उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना, टेलरिंग शाॅप, योजना एवं स्वयं की भूमि पर दुकान निमार्ण योजना, वर्ष 2022-23 के लिये जिन लाभाथिर्यों ने 25.06.2022 तक आवेदन जमा किये है। उनका साक्षात्कार दि. 09.09.2022 को प्रातः 11 बजे कायार्लय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विकास भवन में किया जायेगा। सभी आवेदक अपने मूल प्रपत्र जाति, आय प्रमाण पत्र, आवेदक की वाषिर्क आय नगरीय क्षेत्र में रू. 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46080 से अधिक न हो, आधार कार्ड होना अनिवार्य है। दुकान निमार्ण हेतु जमीन का बैनामा अनिवार्य है। टेलरिंग अनुभव प्रमाण पत्र सहित निधार्रित स्थल एवं समय पर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें