आमतौर पर अपनी सर्दियों के लिए पहचाने जाने वाला इंग्लैंड इन दिनों भारी हीट वेव (England Heat Waves) की चपेट में है. इसका असर मंगलवार को इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका वनडे मैच पर भी देखने को मिला. स्टेडियम में मैच देखने आए क्रिकेट फैन्स लंबी कतारों में लगे नजर आए. इंग्लैंड में आमतौर पर पानी के लिए लाइन लगने की घटनाएं कम ही होती हैं. यही वजह है कि मैच के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्कॉय स्पोट्स द्वारा जब इस घटना का वीडियो शेयर किया गया तो वो वायरल हो गया.
होटल सौभाग्य इन नाम से एलडीए में जमा नहीं है कोई नक्शा : आरटीआई खुलासा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बोतल में पानी भरने के लिए स्टेडियम में मैच देखने आए फैन्स की लंबी कतारे लग गई. इंग्लैंड में जुलाई में तापमान 40 डिगी तक पहुंच गया है. भारत में 40 डिग्री तापमान आम बात है लेकिन इंग्लैंड के लोगों को इतने तापमान की आदत नहीं है. यही वजह है कि केवल फैन्स ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी मैच के दौरान बार-बार पानी पीते हुए नजर आए.
रासी वान डेर डुसेन बल्ले से 133 रन ठोककर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया
इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में 62 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन बल्ले से 133 रन ठोककर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया. साउथ अफीका ने 50 ओवरों में 333 रन ठोक दिए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई. अपने आखिरी वनडे में बेन स्टोक्स में पांच रन ही बना पाए. गेंदबाजी के दौरान भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सर्वाधिक 86 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिलने के कारण अंग्रेजों को शिकस्त झेलनी पड़ी.