main slideराजनीति

Ben Stokes होंगे इंग्लैंड के नए कप्तान तो Gary Kirsten संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी !

नई दिल्ली –  इंग्लैंड टीम को उसका नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड के आलराउंडर Ben Stokes इंग्लैंड टीम के नए टेस्ट कप्तान होंगे। जब से जो रूट ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब से इंग्लैंड क्रिेकेट के लिए सबसे बड़ा सवाल था कि अगला कप्तान कौन होगा? इसके लिए Ben Stokes का नाम सबसे आगे और योग्य बताया जा रहा था और अब एक अंग्रेजी वेबसाइट्स की मानें तो Ben Stokes हीं इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान होंगे। Ben Stokes की नियुक्ति को ईसीबी के नए प्रबंध निदेशक राब की ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। उनके कप्तान बनने के अलावा गैरी कर्सटन को टीम का नया कोच बनाया गया है। उन्होंने अपनी तरफ से इसके लिए सहमति भी दे दी है।

 कप्तान के तौर पर स्टोक्स की प्राथमिकता

Ben Stokes
Ben Stokes

 

कप्तान के तौर पर स्टोक्स के पहले निर्णय को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे स्टुअर्ट ब्रोड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी को वापस टीम में लाना चाहते हैं। हालिया वेस्टइंडीज दौरे पर दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे और इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।आपको बता दें कि इंग्लैंड के तीन पूर्व कप्तान भी बेन स्टोक्स को ही इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त मानते थे।

हाल ही में माइकल वान, नासिर हुसैन और माइक अर्थटन ने भी बेन स्टोक्स के नाम की सिफारिश की थी। फिलहाल जो रूट के बाद बेन स्टोक्स से बड़ा कोई भी नाम टीम में नहीं था जो इस जिम्मेदारी को संभाल सके।

इससे पहले 15 अप्रैल शुक्रवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। उनकी गिनती इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। उन्होंंने अपने 5 साल की कप्तानी में 64 टेस्ट मैच खेले और 27 मैचों में टीम को जीत दिलाई।

हालांकि 26 टेस्ट मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया दौरे में टीम को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद रूट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button